हालत बिगड़ी तो कांगड़ा के निजी अस्पताल बनेंगे कोविड केयर सेंटर

प्रशासन ने जारी किए निर्देश, 50 फीसदी बेड उपलब्ध करवाने होंगे

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार निजी अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर बनाएगी। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति के अनुसार निजी अस्पतालों को 50 फीसदी बेड कोरोना पेशेंट के लिए उपलब्ध करवाने होंगे। इसके साथ ऑक्सीजन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवानी होंगी। प्रशासन ने इन निजी अस्पतालों को भी चिन्हित कर दिया है जिनमें बालाजी कांगड़ा, फोर्टिस, सूर्या हास्पीटल, नवजीवन, डेलेक, सिटी हास्पीटल, मेपलीफ कांगड़ा, वीएमआरटी शामिल हैं। इसके अलावा कांगड़ा के दो नेताओं वनमंत्री राकेश पठानिया और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के पत्र का जवाब देते हुए प्रशासन ने लिखा है कि कोविड केयर सेंटर में 50 बेड के साथ अन्य सुविधाएं होना भी जरूरी है। पत्र के अनुसार खाने की व्यवस्था संस्थान के मालिकों को करनी होगी जबकि अन्य मेडिकल उपकरण, दवाइयां व पैरामेडिकल स्टाफ विभाग उपलब्ध करवाएगा।