ठियोग में सड़कों की दुर्दशा को लेकर विधायक राकेश सिंघा ने सचिवालय में खोला मोर्चा, की ये मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

ठियोग से विधायक व माकपा नेता राकेश सिंघा ने ठियोग के लोगों को पेश आ रही समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठियोग के गांव में सड़कों की दुर्दशा को लेकर गुरुवार को सचिवालय में एडवाइजर प्लानर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग के कई गांव में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों को पीठ पर उठा कर अपना सामान ले कर जाना पड़ता है। उन्हें एक करैट के 80 रुपये देना पड़ता है। जिससे किसानों बागवानों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

राकेश सिंघा ने कहा कि ठियोग की जनता सड़कों पर उतर कर मांग कर रही है कि ठियोग में सड़कों की हालत सुधारी जाए। सिंघा ने कहा कि उनकी दूसरी मांग है कि शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट प्लान का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि ठियोग के शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट प्लान के तहत ठेकेदार ठग रहे हैं और जहां शेड्यूल कास्ट कम्पोनेंट के फंड दूसरे जगह इस्तमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो इसके खिलाफ कोर्ट में भी जाएंगे और आंदोलन भी करेंगे।

माकपा विधायक ने सरकार से मांग की है कि शेड्यूल कास्ट कॉम्पोनेन्ट के जो पैसे का दुरुपयोग हुआ है, उसे वापस किया जाए। अन्यथा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। सिंघा ने कहा कि ठियोग की जनता को वह परेशान नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें सड़कों पर ही क्यों न उतरना पड़े।