माकपा ने केंद्रीय बजट को बताया अब तक का सबसे निराशाजनक बजट

उज्जवल हिमाचल। शिमला

केंद्रीय बजट को माकपा ने अब तक का सबसे बड़ा निराशाजनक बजट बताया है सीपीएम जिला सचिव संजय चौहान ने कहा है कि इस बजट में हिमाचल प्रदेश के लियस कुछ भी नहीं है उनका कहना था कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है और सब को निराशा ही हाथ लगी है। संजय चौहान ने कहा कि देश में इस वक्त सबसे बड़ी चीज जो है वह बेरोजगारी महंगाई और कृषि समस्या लोगों को उम्मीद थी कि बजट मैं किसानों के लिए बेरोजगारों के लिए कुछ प्रावधान होगा लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि बजट में हिमाचल में रेल विस्तार की कोई योजना नहीं है उनका कहना था कि पहले रेल बजट अलग से पेश किया जाता था जिसमें रेल को विस्तार किया जाता है लेकिन इस बजट को दो लाइन में ही रेल का बजट खत्म कर दिया जबकि रेलवे में सबसे ज्यादा रोजगार की संभावनाएं हैं उन्होंने कहा कि इस बजट से उद्योगपतियों को राहत दी गई है जबकि गरीब आदमी को और गरीब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को भी उम्मीद थी की रोजगार के नए साधन उपलब्ध करवाएगी। सरकार लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ उन्होंने कहा कि किसानों ने इतना संघर्ष किया लेकिन किसानों के लिए भी कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा कि बजट में पैसा कहां से आएगा और कहां खर्च होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है उनका कहना था कि इससे पहले बजट में एक सुनियोजित होता था पैसा यह लेकिन यह बजट अब तक का सबसे निराशाजनक बजट है से आएगा और यहां खर्च किया जाएगा उनका कहना था कि यह बजट आम आदमी की समझ से भी परे है