राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ क्रिकेट मैच आयोजित

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ क्रिकेट मैच आयोजित

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस इकाई, रोवर रेंजर व रेड रिबन क्लब की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें रोवर रेंजर द्वारा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जिसमें महाविद्यालय की महिला प्राध्यापकों ने अपने छायाचित्र लिए।

यह भी पढ़ेंः बागेश्वरी महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


इस दौरान महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा छात्राओं का क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। जिसमें कला संकाय विभाग ने जीत अर्जित की। उन्होंने विज्ञान विभाग को एक दिलचस्प मैच में 3 रनों से हरा दिया। शुक्रवार को उनका मैच वाणिज्य विभाग के साथ आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश पठानिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं आंकी जा सकती हैं। आज का युग महिला प्रधान योग है। जिसमें महिलाएं ऊंची से ऊंची जगह प्राप्त कर रही हैं। आज का मैच इस कड़ी में एक मील का पत्थर साबित होगा।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।