राजकीय आर्य महाविद्यालय में नशा निवारण अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने ली ई-शपथ ग्रहण

राजकीय आर्य महाविद्यालय में नशा निवारण अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने ली ई-शपथ ग्रहण

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में सरकार के द्वारा देशभर में चलाए गए नशा निवारण अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने ई-शपथ ग्रहण की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर शिवकुमार ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के बारे में सुझाव दिए।

यह खबर पढ़ेंः 28 तक बिल जमा करवाएं धनेटा के उपभोक्ता

साथ ही यह भी बताया गया कि नशे से दूर रहने से आप जीवन को किस तरह से सुखदाई बना सकते हैं। इस उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोफेसर सीमा ओहरी एवं विद्यार्थियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सोहन धीमान, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, प्रोफेसर पर्ल बक्शी, प्रोफेसर यजुवेंद्र गिरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।