राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता

Speech competition on National Mathematics Day at Government Arya College Noorpur
राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
आज वीरवार के दिन राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने की। इस प्रतियोगिता में लगभग बीस प्रतिभागियों ने भागीदारी निभाई।

यह भी पढ़ें : चामुंडा मंदिर में रह रहे बेसहारा की सहायता के लिए आसरा फाउंडेशन ने बढ़ाए मदद के हाथ

जिसमें विद्यार्थियों ने निवासा रामानुजन के जीवन और उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में दिए गए महान योगदान के ऊपर अपने अपने विचार रखे। इस इस प्रतियोगिता में आशीष बी.ए तृतीय वर्ष और आकृति धटवालिया बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान पर कनिका बीएससी प्रथम वर्ष तथा अंकिता बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर आस्था डटवालिया और अंबिका शर्मा बीएससी तृतीय वर्ष रहे।

इस उपलक्ष्य पर डॉ. नीरा रश्मि, डॉ. सोहन धीमान, डॉ. अनिल कुमार, प्रोफेसर सुरजीत कुमार, प्रोफेसर पर्ल बख्शी एवं शिखा उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।