नादौन से विवाहित महिला हुई लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Married woman went missing from Nadaun, family requested police for help
लापता महिला कंचन की तस्वीर
उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोडू से एक विवाहिता के अचानक लापता हो गई है जिसके बाद से ही परिजन उसकी तालाश में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता गत मंगलवार सुबह नादौन आई थी और उसके उपरांत स्थानीय बस अड्डा से अचानक गायब हो गई। लापता महिला कंचन उम्र 23 वर्ष के पति सर्वजीत सिंह, निवासी गांव चोड़ू ने बताया कि गत 20 दिसंबर को उसकी पत्नी कंचन सुबह घर से नादौन के लिए निकली थी परंतु वह नादौन बस अड्डा से अचानक गायब हो गई। जब शाम को वह घर नहीं पहुंची तो उसके बारे में सभी रिश्तेदारों व अन्य परिचितों के घर पता किया गया परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : बरोटीवाला में लॉ एंड आर्डर को किया जाएगा मेंटेन: SHO

इसके बाद 21 दिसंबर बुधवार को सर्वजीत ने नादौन थाना में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वर्ष 2020 में उसका विवाह कंचन के साथ हुआ था। पीड़ित ने बताया कि बह चोडू पटवारी कार्यालय में पार्ट टाइम वर्कर की नौकरी करता है, सर्वजीत ने बताया कि उसके घर में अकेली माता हैं और वो भी बीमार रहती है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी के अचानक बिना बताए चले जाने से परिजन काफी परेशान है। उसने बताया कि लापता होने के बाद से कंचन का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।

पीड़ित ने पुलिस से उसकी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। सर्वजीत ने लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि किसी व्यक्ति को उसकी पत्नी के बारे में कोई सूचना मिले तो वह नादौन थाना में इसकी सूचना देने की कृपा करें। उसने कहा कि यदि कोई इस बारे में सूचना देता है तो उसे 5000 की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि संबंधित थानों में सूचना दे दी गई है और पुलिस आगे छानबीन कर रही है।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।