बरोटीवाला में लॉ एंड आर्डर को किया जाएगा मेंटेन: SHO

Law and order will be maintained in Barotiwala: SHO
पदभार संभालने के बाद बोले SHO बरोटीवाला श्याम लाल
उज्जवल हिमाचल। बरोटीवाला

जिला सोलन के बरोटीवाला थाना के तहत आती औद्योगिक व ग्रामीण पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद व सहयोग बनाकर सभी प्रकार की लॉ एंड आर्डर की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यह जानकारी SHO बरोटीवाला श्याम लाल ने दी। उन्होंने कहा कि बरोटीवाला क्षेत्र हालांकि उनके लिए नया है लेकिन अपने अनुभवों के आधार पर व एसपी मोहित चावला के दिशा निर्देशों पर चलते हुए कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था समेत सभी समस्याओं से निपटारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद मेरे संज्ञान में आया है कि बरोटीवाला क्षेत्र पंजाब व हरियाणा की सीमा पर स्थित है जिसके चलते यहां बाहरी राज्यों की शराब, चिट्टा समेत अनेक प्रकार के नशीले पदार्थों की तस्करी होती है जो कि एक बहुत बड़ी समस्या है। जिससे निपटने के लिए क्षेत्र के चोर मार्गों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इन पर शिकंजा कसा जाएगा।

यह भी पढ़ें : DC कांगड़ा ने 28 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पहले तो ट्रक चालकों व अन्य वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा। लेकिन अगर फिर भी सुधार नहीं हुआ तो पुलिस अपने तरीके से इन्हें समझाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कामगारों से हो रही मोबाइल छीनने की घटनाओं पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए पैनी नजर रखी जाएगी व सड़कों पर जुआ खेलकर कामगारों को लूटने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले वो नालागढ थाना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने करीब 10 केस फ्रॉड के सुलझाए हैं। जिनमें दो केसों को छोड़कर सौ प्रतिशत रिकबरी भी हुई है। इसके अलावा ट्रक चोरी के अनेकों मामले भी सुलझाए हैं। यही नहीं नालागढ़ कोर्ट कंपलेक्स में हुए गोली कांड मामले में भी अहम भूमिका निभाते हुए सभी आरोपियों को कुछ समय में ही दबाच लिया गया।

इसके अलावा बीबीएन में अपराधों को अंजाब देकर भाग चुके लोगों को अन्य राज्यों से पकड़ा। वहीं क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब, चिट्टे आदि के सैकड़ों केस पकड़े। उन्होंने बताया कि वो एक गरीब परिवार से निकले हैं व उनके पिता मिस्त्री का काम करते थे व छठी क्लास से उन्होंने घर में सबसे बड़े होने व पिता जी का सहयोग के उदेश्य से दिहाड़ी तक भी की है। इसलिए गरीब व आम आदमी की समस्या को सुनना व उन्हें अच्छे तरीके से निपटाना ही मेरी प्राथमिकता है।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।