घनश्याम शर्मा बने कर्मचारी एवं पेंशनर कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष

अंकित वालिया। कांगड़ा

घनश्याम शर्मा ने बताया कि मौजूदा सरकार तमाम वित्तीय संकट के बावजूद कर्मचारियों को समय-समय पर वित्तीय वित्तीय लाभ दे रही है तथा इसी दिशा में वेतन आयोग की सिफारिशों को भी लागू किया गया है। वेतन विसंगतियों को अति शीघ्र दूर करने के लिए समिति बनाई गई है जो इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहां कि सरकार ने जितना भी दिया है उसके लिए सरकार का धन्यवाद है व जो रह गया है उसके लिए मिल बैठकर काम करेंगे तथा समाधान निकालेंगे।

बैठक में कोषाध्यक्ष मोहनलाल, रमन चौधरी, नवीन, तरसेम लाल, अनिल कुंडल, दिनेश, ममता सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में यह भी बताया गया कि मौजूदा सरकार किस प्रकार उनकी मांगों पर गौर करके उन्हें राहत प्रदान करेगी।

हिमाचल प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांगों के लिए हमेशा बड़ी संजीदगी के साथ कार्य कर रही है तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रहनुमाई में मौजूदा कार्यकाल में लगभग 12000 करोड के वित्तीय लाभ कर्मचारी वर्ग को दिए गए हैं। यह बात घनश्याम शर्मा उपाध्यक्ष कर्मचारी एवं पेंशनर कल्याण बोर्ड ने आज कांगड़ा में आयुर्वेद फार्मासिस्ट संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही।

संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी तथा शॉल एवं टोपी भेंट करके उनका सम्मान किया। संघ के प्रधान राकेश ने इस वर्ग की वेतन विसंगति का मामला अति शीघ्र हल करने की गुहार लगाई। घनश्याम शर्मा ने कहा की जब-जब प्रदेश में भाजपा सत्ता में रही है, कर्मचारियों को उनके जायज हक दिए गए हैं तथा वर्तमान सरकार भी इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को घबराने की जरूरत नहीं है यह सरकार बड़ी शिद्दत के साथ कर्मचारी मसलों पर कार्य कर रही है तथा सभी मामलों का मिल बैठकर समाधान निकाला जाएगा। घनश्याम शर्मा ने कहा की जो जिम्मेदारी उन्हें सरकार द्वारा दी गई है वह बखूबी उसे निभाएंगे।

इस बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय खट्टा भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी घनश्याम शर्मा की कार्यशैली की सराहना की तथा विश्वास व्यक्त किया कि उनके पदभार संभालने से कर्मचारियों और सरकार के बीच संवाद सूत्र और अधिक सुदृढ़ होंगे तथा सभी मसलों का वार्ता द्वारा हल किया जाएगा।