मतगणना को लेकर नालागढ़ की सभी तैयारियां पूरीः एसपी मोहित चावला

All preparations for counting of votes completed in Nalagarh: SP Mohit Chawla
मतगणना को लेकर नालागढ़ की सभी तैयारियां पूरीः एसपी मोहित चावला

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
8 नवंबर को नालागढ़ कॉलेज में दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। प्रशासन व पुलिस ने मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। जबकि ज़िला बद्दी पुलिस मतगणना को शांतिपूर्ण तरीक़े से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

यह खबर पढ़ेंः कल होने वाले मतगणना को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध

जबकि सुरक्षा घेरा चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत बनाया गया है। बुधवार को बटालियनों से भी पुलिस जवान नालागढ़ पहुंचे। वहीं ट्रैफिक से निपटने के लिए भी बद्दी पुलिस ने ट्रैफ़िक प्लान तैयार कर लिया है। बद्दी मोहित चावला ने बताया कि ट्रैफ़िक प्लान व सुरक्षा के इंतज़ाम पुख़्ता किए गए हैं और मतगणना को शांतिपूर्ण तरीक़े से निपटने के लिए तैयार है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।