कल होने वाले मतगणना को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध

Police made concrete arrangements regarding the counting of votes to be held tomorrow
कल होने वाले मतगणना को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध

उज्जवल हिमाचल। चंबा
कल 8, दिसंबर है और कल ही विधानसभा चुनावों की मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू भी होने जा रहा है। ऐसे में जिला मुख्यालय में पुलिस की सतर्कता को और भी तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह से कोई व्यक्ति गड़बड़ी न फैला सके।

यह खबर पढ़ेंः टीम इंडिया की अच्छी शुरूआत, सिराज ने दिलाई पहली सफलता

सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस द्वारा हर जगह पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए है और इसके लिए तीन घेरा सुरक्षा कवच को तैयार किया गया है और इसमें पुलिस की अहम भूमिका यही रहेगी कि कोई अनाथोराइज व्यक्ति काउंटिंग हाल में प्रवेश न कर सके।

उन्होंने कहा कि पुलिस कदापि भी उस व्यक्ति को भीतर जाने के लिए अलो नहीं करेगी। जिसके पास अपनी पहचान नहीं होगी तथा चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर एक बैरियर को भी लगाया जाएगा। इसके इलावा सुरक्षा को और पुख्ता करने हमारी पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना न घटित हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।