आगामी विधानसभा चुनावों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कसी कमर

The district administration and the police are in trouble regarding the counting of votes for the upcoming assembly elections
आगामी विधानसभा चुनावों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कसी कमर

चंबाः विधानसभा चुनावों की मतगणना 8, दिसंबर को होने जा रही है ऐसे में मतगणना के शुरू से लेकर अंत किसी तक तरह की कोई अप्रिय घटना न घटित हो जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। इसी संर्ध्व में आज जिला चुनाव आयुक्त डीसी राणा ने एक पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संपूर्ण तैयारिया कर ली है और इसके लिए पुलिस के 150 जवान बेलेट बॉक्स से लेकर मतगणना तक इसकी पल पल सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

इस मौके पर जिला चुनाव आयुक्त डीसी राणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि विधानसभा चुनावों की कोंटिग सुबह 8,बजे शुरु कर दी जाएगी, और जिले की पांचों विधानसभा सीटों की मतगणना चंबा के मलेनियम्म पोल्टेक कॉलेज में की जायेगी और इसमें 750, इम्प्लाइज इस मतगणना को करेंगे।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर विधानसभा के कस्वे जसूर में वीती रात दुकान में हुई चोरी का मामला सामने आया

उन्होंने बताया कि इस मतगणना के दौरान चंबा और भरमौर विधानसभा में कुल 14, काउंटिंग टेबल को लगाया जाएगा। और ठीक आधे घंटे के उपरांत सारे प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद काउंटिंग के जानकारी देना शुरू कर दी जाएगी।सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि सुरक्षा के मधनजर पुलिस द्वारा तीन घेरा सुरक्षा कवच को तैयार किया गया है, और इसमें पुलिस की एहम भूमिका यही रहेगी, कि कोई अनाथोराइज व्यक्ति काउंटिंग हाल में प्रवेश न कर सके।

उन्होंने कहा कि पुलिस कदापि भी उस व्यक्ति को भीतर जाने के लिए एलो नही करेगी। जिसके पास अपनी पहचान नहीं होगी तथा चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर एक बैरियर को भी लगाया जाएगा। इसके इलावा सुरक्षा को और पुख्ता करने हमारी पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी ताकि किसी भी प्रकार अप्रिय घटना न घटित हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।