पुलिस चलाने जा रही है भांग को लेकर व्यापक अभियान

सुशील शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर पुलिस बरसात के मध्यनजर उगने वाली भांग को लेकर एक व्यापक अभियान चलाने जा रही है, जिसमें विभिन्न विभागों की मदद भी ली जाएगी। यह बात आज एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन पुलिस द्वारा बरामद नशीले पदार्थाें को जलाने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से भी आदेश आए हैं कि भांग की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में किसी भी निजी भूमि पर भांग की खेती पाई जाने पर उस जमीन के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग तथा वन विभाग की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि आज जलाए गए पदार्थाें में अढ़ाई किलों ग्राम चरस, 116 ग्राम हैरोईन, 468 ग्राम अन्य एनडीपीएस ड्रग्स थे। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।