पंचायत चुनावों को लेकर दूसरे चरण की रिहर्सल संपन्न

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर
विकास खंड कार्यलय फतेहपुर के प्रांगण में बुधवार को पंचायत चुनावों को लेकर दूसरे चरण की रिहर्सल संपन्न हुई। इस दौरान एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडोत्रा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। रिहर्सल कार्यक्रम दौरान एसडीएम फतेहपुर ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए गए एआरओ व रिटर्निंग अधिकारियों को कोरोना काल में हो रहे चुनाब को निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के टिप्स दिए।
उन्होंने बताया कोरोना काल में हो रहे चुनाव दौरान कोरोना पॉजिटिव आए लोग भी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें। इसके लिए प्रदेश चुनाव आयोग ने एसओपी जारी कर दी है। इसके चलते पूरी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाते हुए उनका भी मत डलवाया जाएगा। जिसकी सूची एकत्रित की जा रही है, जो कि चुनाव से एक दिन पूर्व चुनाव स्थल पर भिजवा दी जाएगी। उन्होंने बताया प्रदेश चुनाव आयोग की एसओपी अनुसार ऐसे व्यक्तियों का चार बजे के बाद मत डलवाया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार फतेहपुर जगदीश लाल, बीडीओ फतेहपुर राज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं, इस मौके पर ड्यूटी पर जा रहे एआरओ व रिटर्निंग अधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए।