लेह में स्थापित कर रहा एनटीपीसी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट

NTPC setting up green hydrogen plant in Leh
लेह में स्थापित कर रहा एनटीपीसी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट

उज्जवल हिमाचल। मंडी
वर्तमान में संपूर्ण विश्व में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है और इसके तहत एनटीपीसी ने वर्ष 2032 तक 60 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन नॉन-फॉसिल फ्यूल से करने का लक्ष्य रखा है। यह बात एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन के महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का लक्ष्य वर्ष 2032 तक 1130 गीगावाट उत्पादन कर एक बड़ा मुकाम हासिल करना है। इसको लेकर एनटीपीसी द्वारा सोलर, जल और पन विद्युत उत्पादन किया जाएगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के वायदे को पूरा करने में सहायता प्रदान होगी।

यह भी पढ़ें :पीएनबी आरसेटी के माध्यम से महिलाओं को दिया जा रहा जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण

कुलविंदर सिंह ने कहा कि एनटीपीसी कोलडैम को पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यावरण लीडरशिप अवार्ड 2021-22 से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ग्रीन हाइड्रोजन पर भी कार्य कर रही है और इसके तहत लेह में एनटीपीसी द्वारा हाइड्रोजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। वहीं हाइड्रोजन के माध्यम से लेह में बसें भी चलेंगी।

इस मौके पर दिग्विजय प्रसाद सिंह अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, सुरेंद्र कुमार गर्ग उप महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं तथा राजीव कुमार सहदेव वरिष्ठ प्रबंधक पुनःस्थापना तथा पुनर्वास, डॉ. अविनाश पाठक प्रबंधक मानव संसाधन और नवजोत कौर जनसंपर्क अधिकारी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।