चामुंडा मंदिर में रह रहे बेसहारा की सहायता के लिए आसरा फाउंडेशन ने बढ़ाए मदद के हाथ

Aasra Foundation extended a helping hand to help the destitute living in Chamunda temple
चामुंडा मंदिर में रह रहे बेसहारा की सहायता के लिए आसरा फाउंडेशन ने बढ़ाए मदद के हाथ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज चामुंडा देवी मंदिर के परिसर में एक बेसहाय बुजुर्ग जिसकी टांग में चोट लगने से पिछले कई दिनों से जो चामुंडा मंदिर में रह रहा था। बेसहाय की टांग में इतना गहरा जख्म बन गया था कि उसमें से बहुत बुरी तरह से बदबू फैल रखी थी और कीड़े तक पड़ चुके थे।

यह भी पढ़ें : लेह में स्थापित कर रहा एनटीपीसी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट

लेकिन एनजीओ ने पहल की और प्रशासन से संपर्क साधा फिर स्वास्थ्य विभाग की सहायता से बेसहाय टांग की सफाई करके पट्टी करके उसको अस्पताल भेजने का प्रबंध किया। एसडीएम धर्मशाला भी मौके पर आई और एंबुलेंस का भी प्रबंध करवाया। स्वास्थ्य विभाग की और से डॉ. अनुराग, सतीश कुमार आसरा फाउंडेशन के सदस्य तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।