नादौन में भाजपा पार्टी करेगी हार की समीक्षाः विजय अग्निहोत्री

BJP party will review its defeat in Nadaun: Vijay Agnihotri
नादौन में भाजपा पार्टी करेगी हार की समीक्षाः विजय अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। नादौन
भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन नादौन में किया गया, जिसमें भाजपा पार्टी की नादौन में हार की समीक्षा की गई। वहीं हार के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित पूर्व विधायक एवं पार्टी प्रत्याशी रहे विजय अग्निहोत्री ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का उनकी मेहनत व समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : बागवानी विभाग तीन लाख फलदार पौधे बागवानों में करेगा वितरित

अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 32 हजार से अधिक लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। जिसके लिए भी उन्होंने नादौन की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं हर कार्यकर्ता तथा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी व संगठन के लिए वह आगे भी कार्य करते रहेंगे।

बैठक की जानकारी देते हुए महामंत्री पवन शर्मा ने बताया कि समीक्षा की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर दी गई है। जिसे हार के कारणों सहित हाईकमान को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी विरोधी कार्य करने वालों की सूची में साथ में भेजी गई है और सिफारिश की गई है कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्यवाही की जाए।

संवाददाताः ब्यूरो नादौन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।