बागवानी विभाग तीन लाख फलदार पौधे बागवानों में करेगा वितरित

Plants will be given on first come first serve basis
पहले आओ, पहले पाओ आधार पर दिए जाएंगे पौधे
उज्जवल हिमाचल। शिमला

बागवानी विभाग जिला शिमला के बागवानों को सेब तथा अन्य फलों के तीन लाख फलदार पौधे उपलब्ध करवाने जा रहा है। इनमें विदेश से आयात पौधे एवं रूट स्टॉक भी शामिल हैं। बागवानों को सर्दियों के मौसम में लगाए जाने वाले फलदार पौधों के वितरण की प्रक्रिया दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से संबंधित खंड स्तर पर शुरू होगी। इस बार सेब व अन्य पौधे लेने के लिए पहले की भांति परेशानी नहीं होगी। पहले जिन बागवानों ने मांग की है उन्हें पौधे उपलब्ध करवाएंगे तथा इसके बाद पहले आओ, पहले पाओ आधार पर पौधे दिए जाएंगे।

पौधों का वितरण खंड स्तर पर होगा तथा बागवान अपने नजदीकी उद्यान प्रसार अधिकारी, उद्यान विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उद्यान से संपर्क कर सकते हैं या उद्यान पोर्टल पर अपनी मांग अंकित कर सकते हैं। उप-निदेशक उद्यान, शिमला डॉ. कर्म सिंह वर्मा ने बताया कि इस बार नवंबर माह में अच्छी बारिश एवं बर्फबारी होने के कारण नमी अच्छी है, ऐसे में बागबान सेब के पौधे लगाने के उत्साहित है। साथ ही रॉयल सेब के मुकाबले अन्य किस्म के सेब की पौधों की मांग भी बढ़ रही है क्योंकि रॉयल सेब के फल की गुणवत्ता एवं आकार हर साल कम हो रहा है इसलिए नई किस्मों की ज्यादा मांग है।

यह भी पढ़ें : कार और मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक गंभीर घायल

इस बार बागवानी विभाग जिला शिमला के बागवानों के लिए रेड केप वैलटॉयड, किन्ग रोट, सुपर चीफ, स्कारलेट स्पर-2, जेरोमाइन, चलान स्पर, कैमरोन सिलेक्ट, शैलेट स्र्प, रॉयल रेड हनी क्रिस्प, क्रिमसन टोपाज, रेड केमियो, प्रीमियर हनी क्रिस्प, कोर्टलेनड, अरली रेड वन, अविल अरली फ्यूजी, ऐजटेक् फ्यूजी, सन फ्यूजी, डार्क वेरॉन गाला, गाला शिंनिगा शिंको, गाला विनस फिंगल, गाला वाल, रेडलम गाला, गेल गाला, अलटीमा गाला, बैजेन्ट् गाला, ग्रैंनी स्मिथ, जिंजर गोल्ड, गिब्सन गोल्डन सेब की किस्म के पौधे प्रदान करेगा। इसके अलावा केवल रूट स्टॉक बड- 9,10,118, एमला -9,7,26,106,111, एम एम -111, पाजाम-2 भी बागवानी विभाग के पास उपलब्ध रहेंगे।

डॉ वर्मा ने कहा कि इस बार गत वर्षों की अपेक्षा सेब के पौधों की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण बागवानों की मांग ज्यादा है। इच्छुक बागबान शीघ्र नजदीकी उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सेब के पौधे ले सकते हैं। उन्होंने कहा सेब के रूट स्टॉक का मूल्य 100 रुपये एवं सेब पौधों का मूल्य 150 एवं 400 होगा। इस वर्ष क्लस्टर के अलावा भी सेब के पौधे दिए जाएंगे, इसलिए सभी बागवान पौधों की मांग जल्द से जल्द अपने नजदीकी उद्यान प्रसार अधिकारी या उद्यान विकास अधिकारी को दें। बागवान पौधे की किस्मों का चयन अपने बगीचे की धरातल से ऊंचाई के अनुसार करें। बागवान पौधे की किस्मों एवं पौधारोपण की अधिक जानकारी के लिए नजदीकी विषय विशेषज्ञ उद्यान से संपर्क करें या कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक से सलाह लें।

बागवानी विभाग सेब के अलावा इस वर्ष नाशपाती, पलम, चेरी के पौधे भी वितरित करेगा। शिमला जिले के निचले क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से नाशपाती, पलम एवं चेरी के अच्छे दाम बागवानों को मिल रहे हैं, जिसके कारण इनकी मांग इस वर्ष ज्यादा है। डॉ वर्मा ने कहा कि जिला शिमला में बागवान अधिक जानकारी के लिए विषय विशेषज्ञ उद्यान मशोबरा में डॉ दलीप सिंह नरगेटा 9418132917, ठियोग में डॉ राजीव खगटा 9418116110, कोटखाई में डॉ सुनील शर्मा 9418175167, रामपुर में डॉ अश्विनी कुमार 9459350800, रोहडू में डॉ संजय कुमार 9418061371 तथा डोडरा क्वार में डॉ कुशाल सिंह 9418028337 से सम्पर्क कर सकते हैं।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।