मात्र पटके पहनाने तक सीमित रही सुजानपुर की कांग्रेस और भाजपा पार्टी

उज्जवल हिमाचल। सुजानपुर

  • महामारी के दौरान भी नहीं बंद हुई राजनीतिक गतिविधियां वहीं दूसरी तरफ
  • एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष बीते 4 माह से कर रहे समाज सेवा का कार्य निभा रहे अपना दायित्व।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस पार्टी केवल एक दूसरे के कार्यकर्ताओं को पटके पहनाने के कार्य में लगी हुई है । जिस समय लोगों को सुविधाएं चाहिए उस समय भी दोनों पार्टियों ने राजनीतिक गतिविधियों को जारी रखा लेकिन इसी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं वर्तमान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने राजनीति को पीछे रख कर केवल लोगों के सुख दुख में शामिल होकर कार्य करके वाहवाही लूटी है। यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश भर से उन्हें सैनिटाइजेशन के कार्य को करने के लिए बुलाया जा रहा है।  यही नहीं निशुल्क लोगों को एन 95 मास्क बांटना सैनिटाइजर भेंट करना तमाम ऐसी चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं । सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टोनी देवी क्षेत्र के गवारडु गांव से संबंधित रविंद्र सिंह डोगरा जब से इस महामारी का दौर चला है तब से लेकर वर्तमान तक लगातार लोगों की सेवा में लगे हैं ।

कोरोना पॉजिटिव एरिया को सेनिटाइज करने की हो या फिर इस महामारी में प्राण गंवाने वाले लोगों के घरों को सैनिटाइज करने की हो यह प्रदेश के सरकारी कार्यालयों को या फिर प्रदेश की पुलिस चौकियों को सुरक्षित करने की हो हर जगह इस समाजसेवी ने पहुंचकर निशुल्क रूप से अपनी सेवाएं पहुंचाई है । यही कारण है कि इस महामारी के दौरान रविंद्र सिंह डोगरा ने राजनीति को पीछे रखकर समाज सेवा को अपनाते हुए तमाम कार्य किए हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा पार्टी समाजसेवा कम और राजनीति ज्यादा करती हुई नजर आई है । दोनों ही पार्टियों द्वारा इस महामारी के दौरान विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को कभी अपनी पार्टी में शामिल करना तो कभी दूसरी पार्टी में शामिल करने का दौर चलाया हुआ है ।

वर्तमान में जिस तरह प्रदेश के साथ-साथ देश में विकराल स्थिति उत्पन्न हुई है सैकड़ों नौजवान बेरोजगार होकर घर वापसी कर गए हैं उस समय प्रदेश की दोनों राजनीतिक पार्टियां केवल अपना स्वार्थ देखते हुए कार्य कर रही हैं । लेकिन बेरोजगार हुए युवाओं के लिए उनके परिवारों का पालन पोषण कैसे होगा । इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा संबंधित वस्तुओं को बांटने का दावा कर रही हैं । लेकिन यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि उन्होंने समाज सेवा को दूसरे नंबर पर और राजनीतिक गतिविधियों को नंबर वन पर रखा है लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रोजना पीपी किट डालकर लोगों के घरों को सैनिटाइज करते हुए लगातार देखे गए हैं और इस महामारी के दौरान करोना योद्धा बनकर लोगों के काम आए हैं । यही कारण है कि आज लोगों की जुबान पर इस विपदा की घड़ी में केवल मात्र रविंद्र सिंह डोगरा का नाम लेते हुए आम सुना जा सकता है और शायद यही वज़ह है कि दो दिन पहले पूर्व परिवहन मंत्री बाली ने हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प की बात कही थी क्योंकि शायद वो समझ चुके हैं कि आने वाला समय किसका है ।