कांगडा में निजी वाहन सरेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

अंकित वालिया । कांगड़ा

कांगड़ा में सरकार व प्रशासन के दिए नियमो की धज्जियां निजी वाहनों द्वारा सरेआम उड़ाई जा रही हैं। अनलोक 2.0 शुरू हो चुका है और प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में काफी छूट भी दी है, जहां सामाजिक दूरी और एहतीयात को अम्ल में लाते हुए ही लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर आए दिन देखने को मिल रहा है कि कई व्यक्ति अपनी निजी गाड़ियों में लोगों व मजदूरों को भर भर के ले जाते नजर आते हैं, जिसमें किसी तरह का सोशल डिस्टेंस देखने को नहीं मिलता।

इस तरह के वाहन पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए निकल जाते हैं। लगातार आदेश दिए जा रहे है कि सामाजिक दूरी बनाएं रखें और आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते भी जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर लोगों को ना तो इस बीमारी का डर है न तो लोग नियमों की पालना करते हैं। लोगों में अब कोरोना का डर लगभग कहीं दूर चला सा गया है। आज ऐसा ही एक मामला टांडा के पास देखने को मिला है। जिसमें एक निजी वाहन करीब 15,20 लोगों को एक साथ ले जाते हुए दिखाई दिया।

न तो इसमें कोई सोशल डिस्टेंस देखने को मिला ओर न ही लोगों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। इस तरह की भारी लापरवाही के कारण किसी भी वक्त कोरोना जैसी महामारी फैल सकती है। देखना यह है कि अब प्रशासन कब इस तरह के मामलों में कार्यवाही करता है। यदि इस तरह के चालकों पर कार्यवाही न कि गई, तो जल्द ही प्रदेश में फिर से कोरोना भयानक रूप से फैल सकता है।