विवाहिता की रहस्यमयी मौत, मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

नूरपुरः नूरपुर थाने की पंचायत ममूह गुरचयाल में आज एक विवाहिता मिताली उम्र 28 साल की रहस्यमय मौत पर मायके वालों ने नूरपुर पुलिस में ससुराल वालों के खिलाफ मामला पंजीकृत करवाया है। मायके वालों ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी के साथ ससुराल में मार पिटाई की जाती थी जिस कारण मिताली मरने के लिए मजबूर हो गई थी, उसे मानसिक तौर पर भी परेशान किया जाता था।

नूरपुर पुलिस ने यह मामला 498ए व 306 आईपीसी एक्ट के तहत पंजीकृत करके मिताली के पति अभिनव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मिताली के शव को अपनी हिरास्त में लेकर नूरपुर के सरकारी अस्तपताल में पोस्टमार्टम करवाने हेतु दिया।

यह भी पढ़ेंः शिमला जिला में 58,3,948 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग

शव का पोस्टमार्टम नूरपुर अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम कर रही है। यह जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिंह ने देते हुुए कहा कि मायके वालों की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। जिन-जिन लोगों पर आरोप लगाए गए है उनसे नूरपुर थाने में पूछताछ की जारी है। पोस्टमार्टम की रिर्पाेट आने के बाद असली हकीकत का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस की टीम अपनी कार्यवाही निष्पक्ष तौर पर कर रही है।

मृतक विवाहिता अपने पीछे एक अढाई साल की बच्ची छोड़ गई है। उधर मायके वालों की यही मांग है कि इस मामले में सभी दोषियों को गिरफ्तार करो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।