गांव टिप्परी में शिवा क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

उज्जवल हिमाचल। डाडसीबा

डाडासीबा के नजदीकी गांव बाथु टिप्परी के नव निर्मित खेल मैदान में शिवा क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड सदस्य कमलेश कुमारी वडियालिया ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बोर्ड सदस्य कमलेश कुमारी वडियालिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है।

क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। इस मौके पर उनके साथ महिला मोर्चा महामंत्री सपना रानी भी मौजूद रहीं। मैच के आयोजक व शिवा क्लब के प्रधान मनदीप राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद अगले ही माह उनका क्लब एक बार फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने जा रहा है, जो कोई भी अपनी टीम की एंट्री करवाना चाहता है, वह उनसे 8219596897 पर संपर्क कर सकता है। इस टूर्नामेंट की खास बात यह भी रही की इसमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नामचीन खिलाड़ी अजय राणा भी मैच खेलते नजर आए।