फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर छाए संकट के बादल

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

अमेरिका में फेसबुक के सामने अब तक का सबसे बड़ा संकट आता दिख रहा है। कंपनी पर एक साथ 46 राज्यों ने मुकदमा कर दिया है। यह ऐसा मुकदमा है जिसमें हार मिली तो कंपनी को व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम बेचने को मजबूर होना पड़ सकता है।

हार का मतलब है कंपनी को तोड़कर छोटा करने के प्रस्ताव को मंजूरी और इस तरह फेसबुक को अपने कई एसेट बेचने होंगे। हालांकि अभी मामला कोर्ट में चलेगा। न्यूज एजेंसी राॅयटर्स के मुताबिक संघीय व्यापार आयोग के साथ ही अमेरिका के 50 में से 46 राज्यों फेसबुक पर एक साथ मुकदमा किया है।


इसमें आरोप लगाया गया है कि फेसबुक ने अपने छोटे प्रतिद्वंद्वियों को खरीद लेने या बर्बाद करने की रणनीति अपनायी है। कंपनी पर दोहरा मुकदमा कायम हुआ है जिसके बाद वह अमेरिका में इस तरह की चुनौती का सामना करने वाली गूगल के बाद दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी हो गई है।