फसलों को नुकसान पहुंचा रहे बेसहारा पशु, लाेग परेशान

उमेश भारद्वाज। मंडी

जहां नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र को सुंदर और प्रगतिशील बनाने को लेकर कई दावे करती है। वहीं, नगर परिषद के रोपा वार्ड-10 के लोग इन दिनों आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। आवारा पशु आए दिन खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में एक आवारा बैल द्वारा हमला कर क्षेत्र के कृष्ण कुमार सैनी और एक बच्चे को घायल कर दिया था, जिनका उपचार अभी भी स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए कई बार स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद के आला अधिकारियों से आग्रह किया गया, लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि व आला अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग पाई है।

इस कारण आज लोग जिंदगी और मौत के साए में जीने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक वाक्य शुक्रवार सुबह भी देखने को मिला, जब स्थानीय निवासी रमेश सैनी पर एक आवारा बैल ने हमला कर दिया, लेकिन उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए। जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी रमेश सैनी, रोपा विकास समिति के अध्यक्ष नितेश सैनी, उपाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि रोपा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से आवारा पशुओं के आतंक से जनता परेशान है। उक्त गांव में लगभग 50 से 60 बैलों का झुंड किसानों की फसलों का नुकसान व गांव वासियों को घायल कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं।

क्षेत्र में बैलों का इतना इतना भय है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार गांव वासियों द्वारा नगर परिषद व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित और ऑनलाइन शिकायत की है, लेकिन आज तक इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई, जिस कारण क्षेत्र की जनता डर के साए में जीने को मजबूर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही गांव वासियों को पशुओं की समस्या से निजात नहीं मिली, तो आने वाले दिनों में नगर परिषद व एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।