वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंगः रमेश बराड़

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

ग्राम पंचायत पलेरा में आज पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ एवं पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने बतौर मुख्य शिरकत की। पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचने पर दोनों नेताओं का गांव वासियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

ग्राम पंचायत में फलदार व औषधिदार पौधे है रोपित किए गए। रमेश बराड़ व  सुरेंद्र काकू ने कहा हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत महत्व है। अगर वृक्ष ना हो तो हमें ऑक्सीजन की कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जाए। अवसर पर ग्राम पंचायत उप प्रधान में पंचायत के प्रतिनिधि एवं गांव के लोग उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पौधे रोपित किए।