बाजाराें में उमड़ी भीड़ खरीददारी में जुटी महिलाएं

उमेश भारद्वाज। मंडी

कोरोना काल में जहां लोग अपने घरों में बंद रहे, वहीं फैस्टिवल सीजन में लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों में कोरोना का खैाफ भी कम होता जा रहा है, करवाचाैथ का पर्व नजदीक आ रहा है और महिलाएं करवाचाैथ की तैयारियों को लेकर जमकर कपड़ाें और मन्यारी की खरीदारी कर रही हैं। मंडी शहर के बाजारों में भी करवाचाैथ और शादियों को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं और दुकानों में काफी भीड़ उमड़ रही है।

लोग कहीं न कहीं सोशल डिस्टैसिंग का भी पालन नही कर पा रहे हैं। मंडी शहर के भूतनाथ की गली में खरीदारी करने के लिए लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। वहीं, खरीददारी करने के लिए आई हिमानी और अन्य महिलाओं का कहना है कि करवाचाैथ का पर्व महिलाओं के लिए बहुत ही पवित्र पर्व है और यह साल में एक बार आता है। इस दिन महिलाएं सजती-संवरती हैं और श्रंगार करती हैं।

इसीलिए करवाचाैथ के पर्व को लेकर वे खरीददारी कर रही हैं। वहीं, मन्यारी विक्रेता कृतिका कहना है कि करवाचाैथ के पर्व को लेकर महिलाओं मे काफी उत्साह है, हालांकि कोरोनाकाल में लोग खरीदारी करने के लिए बाहर नहीं निकले, जिसके चलते व्यापार बिल्कूल ठप्प रहा। उन्होंने कहा कि करवाचाैथ, शादी और दीवाली के मद्देनजर लोग काफी खरीददारी कर रहे हैं और लोगों का काफी भीड़ उमड़ रही है।