रविंद्र राव बने बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष

कार्तिक। बैजनाथ
रविंद्र राव ने प्रेस वार्ता में कहा कि अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान व चुनाव प्रकिया को पांच अगस्त को प्रारंभ किया गया था।जिसके चलते मेने भी बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद का नामांकन भरकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी । इस चुनाव प्रकिया में मैने व मेरी टीम ने बैजनाथ विधानसभा के हर बूथ व हर पंचायत में घर द्वार जाकर युवाओं से सदस्यता अभियान में जुडऩे का आग्रह किया व ज्यादा से ज्यादा हमने युवाओं व युवतियों को जोडऩे का कार्य किया।चुनावी प्रकिया समाप्त होने के उपरांत इलेक्शन टीम ने हर एक सदस्य की जांच पड़ताल करते हुए हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनावों का परिणाम घोषित कर दिया है। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र का परिणाम इस प्रकार रहा है कुल सिलेक्ट वोट 1489 थे जिसमें की 1322 वोट मेरे पक्ष में पड़े है व 167 वोट दूसरे प्रत्याशी अंकुश राणा को पड़े हैं। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने मुझे 1155 मतों से जिताकर मुझ पर विश्वास जताया है इसके लिए में समस्त युवाओं व युवतियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ जैसे साधरण परिवार के युवा को अपना स्नेह व सहयोग दिया। रविंद्र राव ने कहा कि अब बहुत जल्द बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की आवाज उठाने के लिए व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए एक नई पहल के तहत कार्य किया जाएगा। रविंद्र राव ने इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान कार्यरत अपनी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समीर राणा, अर्चित धीमान, चिराग कौशल, मनजीत सिंह, निखिल राणा कार्तिक राणा रिशव ठाकुर, हनी, मनी, अरण्या, अक्षित कपूर विक्रांत ठाकुर, जोनु कटोच, संजीव इंदु बाला, शीतल देवी, नेंसी कटोच, अंजू, काजल, अंगत राणा, अजीत, विजय, शंकर, बलबंत, रश्मी, गोविंद, मध, अलकेश्, अंकु, विकु, जगदीश, बबलू, पवन, अनिल, तिलक, कुलविंदर, मनोज, चंदन, बिट्टू, रवि डोगरा, कर्ण वासु, वंक्षु, सुरेंदर, मेगा राम, राजू, अश्वनी, बबलू, गोविंद काका कालिस, अजय कपूर, सौरव राज, राणा आदि युवा साथी मौजूद रहे।