शिमला में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। शहर के अधिकतर होटलों में शनिवार को 70 से 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई। जबकि कुछ होटल 100 फीसदी ऑक्यूपेंसीके साथ बुक हो गए।

शिमला के अलावा सैलानियों ने मशोबरा, नालदेहरा, कुफरी और नारकंडा का भी रुख किया। वंही आने वाले वीकेंड के लिए शहर के 50 प्रतिशत होटल पहले से ही बुक हो गए है। गौरतलब है कि बीते 36 घंटों में शहर के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से करीब 8000 वाहनों की शहर में एंट्री हुई है।

बता दे कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में।कमी आई है। ऐसे में प्रदेश में प्रदेश।में आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की शर्त हटा दी गयी है जिसके बाद भारी संख्यां में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं।