गैलेक्सी पब्लिक स्कूल ने मनाया फादर्स-डे

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा सूरियां

गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल की प्रबंध निदेशिका किरण लता वैद्य जी ने फादर्स डे के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों, समस्त क्षेत्र वासियों तथा स्कूल के स्टाफ को फादर्स-डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पिताजी कभी अपनी कोई तकलीफ नहीं। बताते बल्कि वे घर के लोगों की हर जरूरत और तकलीफ का पूरा ध्यान रखते हैं। इन्हीं सब विशेषताओं के कारण पिता की महानता और अधि‍क बढ़ जाती है और उनकी तुलना दुनिया में किसी से भी नहीं की जा सकती। पिता प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप होते हैं। वे अपनी संतान को सुख देने के लिए अपने सुखों को भी भुला देते हैं।

वे रात दिन अपने बच्चों के लिए ही मेहनत करते हैं और उन्हें वे हर सुविधा देना चाहते है, जो उन्हें भी कभी नहीं मिली। कई बार छोटी सी तनख्वाह में भी बच्चों को अच्छी शि‍क्षा देने के लिए पिता कर्ज में भी डूब जाते हैं, लेकिन बच्चों के सामने कभी कोई परेशानी जाहिर नहीं करते … शायद इसीलिए पिता, दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार हमारे पैदा होने से लेकर अपने पैरों पर खड़ा होने तक पिता निःस्वार्थ सहारा बनकर हर परिस्थिति में खड़े होते हैं और थोड़े से भी दुःखों की आंच नहीं आने देते हैं।

हर पुत्र का यह कर्तव्य बनता है की वह अपने मां-बाप के बुढ़ापे में सहारे की लाठी बने तभी हम सभी सच्चे दिल से फादर्स-डे मना सकते हैं। यही मां-बाप की सेवा उनके सम्मान के लिए बड़ी बात होगी। यह जानकारी स्कूल के पीजीटी साइंस मनीष पॉल ने साझा की। “दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों”

स्कूल के समस्तअध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देशअनुसार फादर्स डे पर विद्यार्थियों शिवांश, अद्विक, चेतन गुलेरिया अहाना अक्षय प्रियांशु रोहन शिवांश विराज अंशिका अक्षित रियांश साक्षी मिताभी रंजना अमीषा सोनाक्षी अंशिका सना रिदम सारांश निष्कर्ष अंशिका गुलेरिया अभिषेकआदि ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं मे ऑनलाइन भाग लिया।