क्रिप्टो करेंसी के चक्कर में पुलिसकर्मी भी लुटे, हमीरपुर में हुई करोड़ों की ठगी

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

क्रिप्टो करेंसी की ठगी के जाल में पुलिस व मीडिया कर्मी भी बच नहीं पाए हैं। रातों रात अमीर बनने के चक्कर में क्रिप्टो करेंसी न हर आम से खास व्यक्ति को अपनी चपेट ले लिया है। करोड़ों रुपये कमाने के चक्कर में सबकी लुटिया डूब गई हैं। हमीपुर जिला के सुजानपुर व बड़सर में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों की परत दर परत उधड़ना शुरू हो गई है। पहले तो हमीरपुर जिला में एक दूसरे अपनी बात को छिपाते लोग नजर आए, लेकिन जैसे ही मामले दर्ज हुए तो सब कुछ सामने आने लगा हैं।

ये भी पढ़ें: सिक्किम में बाढ़ ने मचाई तबाही, 14 की गई जान, 100 से ज्यादा लापता

पैसे डबल करने के चक्कर में सबकी लुटिया डूबी

हमीरपुर पुलिस भी क्या करे जब पुलिस ही इस च्रक स्वयं फंस गई हैं तथा पैसे डबल करने के चक्कर में अब हाथ कुछ भी नहीं लग पाया हैं। जिला की 248 ग्राम पंचायतों के 1602 गांवों में हर तीसरे घर क्रिप्टो करेंसी ने दस्तक दी हैं और अपने एजेंटों के माध्यम से लोगों को प्लान समझाकर व उन्हें अपना धन दोगुना करने का लालच देकर अपने शिकंजे में फंसा कर उनकी शुद्व धनराशि की ठगी की हैं। अब सुजानपुर में 14 करोड़ और बड़सर में 40 लाख रुपये की ठगी तो बहुत कम है। यह तो कई करोड़ों का मामला उजागर हो गया हैं।

SMC शिक्षकों से मिले CM सुक्खू, मांगों को लेकर बनाई कैबिनेट सब-कमेटी

ठगी की राशि पुछे जाने पर चिंता में आए आधिकारी

हमीरपुर पुलिस हर थाने में सतर्क हो गई है, लेकिन अपने ही कर्मचारी व अधिकारियों की धन राशि की हुई ठगी का हिसाब किस से मांगा जाए इस पर गहन विचार विमर्श शुरू हो गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने मामले सामने आते ही शिमला एसआईटी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी है। डीआइजी एनआर अभिषेक दुल्लर को पुलिस अधीक्षक ने पत्र लिखकर हमीरपुर में क्रिप्टो करेंसी के मामलों की जांच करने का आग्रह किया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें