बाजारों में ग्राहकों व दुकानदार कर रहे काेराेना नियमाें का पालन

प्रवीन मिश्रा। जयसिंहपुर

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते बाजारों में ग्राहकों व दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करनवाने के लिए अब उपमंडल के जयसिंहपुर, अप्पर लंबागांव, लोअर लंबागांव, आलमपुर सहित अन्य बाजारों में दुकानों के आगे पेंट या चाक से गोले लगाने व दुकानों में आने वाले ग्राहकों को उन्हीं गोलों में खड़ा करके सोशल डिसटेनसिंग का पालन करवाने की मुहिम लंबागांव पुलिस द्वारा शुरू की गई।

इसके तहत शुक्रवार को एसएचओ लंबागांव अश्वनी शर्मा व उनकी अन्य टीमों ने बाजारों में जाकर दुकानदारों को दुकानों के आगे गोले लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश व कांगड़ा जिला में कोरोना के मामलों में एकदम उछाल आया है और इसके पीछे कहीं न कहीं लोगों की लापरवाही भी बड़ा कारण है। एसएचओ ने ग्राहकों व दुकानदारों से कहा कि वो मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करें, तभी वो कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं।