कंप्यूटर के माध्यम से आपतिजनक वीडियो बनाकर मांगी जा रही रकम

युवा इज्जत बचाने के लिए पुलिस के पास जाने से कर रहे गुरेज

एसके शर्मा। हमीरपुर

हिमाचल के युवा साइवर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। शातिर साइवर क्राइम के माध्यम से लोगों को लूटने के अलग अलग तरीके अपनाए जा रहे है, जिसके शिकार प्रदेश के युवा आसानी से हो रहे हैं। जिला हमीरपुर में भी साइवर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। उपमंडल बड़सर में आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है। इसमें क्षेत्र के युवा फंस कर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं। साइबर क्राइम के माध्यम से ब्लैकमेल केवल पुरूषों द्वारा ही नहीं, बल्कि अब शातिर युवतियां भी शामिल हो गई है, जो फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फिर चैटिंग शुरू कर रही हैं, उसके बाद युवाओं की असल वीडियो बनाकर पैसे की डिमांड कर रही है।

पैसे ने देने पर आपतिजनक उन बीडियों को नेट पर लोड़ करने की धमकी दे रही है। ऐसा मामला बड़सर उपमंडल के भोटा, जमली व वाड़ा में सामने आया है। हालांकि साइवर क्राइम के बारे में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवानी चाहिए, ताकि कोई अनहोनी होने से पहले शातिरों तक पहुंचा जा सके, लेकिन युवा अपनी इज्जत को दंाव पर लगाकर या तो ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं या फिर परेशान हो कर सुसाइड जैसे रास्तों को अपनाने का मजबूर हो रहे हैं। बताते चलें कि बड़सर उपमंडल के भोटा, जमली च बाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों ने साइबर क्राइम की घटनाएं घटित हुई है। ऐसा ही एक मामला बड़सर क्षेत्र के एक पत्रकार के साथ हुआ।

इसमें साइबर क्राइम के माध्यम से ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया, लेकिन उक्त पत्रकार की सुझवुझ के चलते वह ब्लैकमेल होने से बच गया। पत्रकार ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसे फेसबुक उसकी फेसबुक आईडी पर अंकिता शर्मा के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई उसके वाद उस युवती ने फेसवुक पर चैटिंग शुरू कर दी। जिसका उसने काई जवाब नहीं दिया, तो लगभग तीन-चार दिन पहले शातिर युवती ने फेसबुक से उक्त युवक का फोन नंबर निकाल कर उसके ब्हाटसऐप पर मैसेज भेजना शुरू कर दिए। चार दिन पहले शातिर युवती की ब्हाटसऐप पर बीडियों कॉल आई जिसमें वह आपतिजनक स्थिति में थी।

युवक ने बीडियों कॉल को काट दिया तो थोड़ी देर में शातिर युवती के चार पांच मैसेज आए, जिसमें कुछ अशल बीडियो थी। यह बीडियों शातिर ख्ुवती व उक्त युवक की थी, जिसमें वह दोनों आपतिजनक स्थिति में थे। इसके बाद एक और मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि मुझे आप 30 हजार रूपए भेजों, बरना आपकी यह वीडियो वारयरल कर दी जाएगी। वीडियो देखकर कुछ समय के लिए तो युवक सुन्न हो गया, लेकिन उसे एक दम ध्यान आया कि वह साइवर क्राइम की चपेट में आ या गया है।

उक्त युवक ने युवती के किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया। गौर रहे कि युवक पत्रकार होने के चलते साइबर क्राइम के बारे में जानता था, जिससे वह इन शातिरों के चुगंल से बच निकला, लेकिन प्रदेश
भर में इसी तरह कई युवा साइबर क्राइम के माध्यम से इन शातिरों के हाथों ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं।
उधर, डीएसपी बड़सर शेर सिंह ने बताया कि इस तरह के मामले काफी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसी को ब्लैकमेल करता है, तो उसे पैसे न देकर पुलिस में शिकायत करें।