झुग्गियों में सिलेंडर फटने से भीषण आग

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

नोएडा के सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर की झुग्गियों में भीषण आग लग गई है। आग में कई बच्चों के फंसने की आशंका जताई जा रही है। यहां करीब 20 बीघा एरिया में 1600 से ज्यादा झुग्गियां थीं, जहां 7 हजार से अधिक लोग रहते थे। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी है। इसके बाद कई और सिलिंडर में भी धमाके हुए। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। नोएडा की बहलोलपुर झुग्गियों में लगी आग से कई किलोमीटर तक धुआं फैला हुआ है। मौके पर अग्निशमन और रेस्क्यू की टीमें मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है कि एक बजे से आग लगी हुई है।