धर्मगुरु दलाईलामा ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

सुरक्षा घेरे के बीच धर्मशाला अस्पताल में लगवाया टीका

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मगुरु दलाईलामा ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है। उन्हें धर्मशाला अस्पताल में कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया। जनवरी 2020 के बाद दलाईलामा पहली बार शनिवार को अपने निवास से बाहर आए और यह वैक्सीन ली। दलाईलामा पूरे सुरक्षा घेरे में धर्मशाला अस्पताल लाए गए। जिला प्रशासन की टीम दलाईलामा को तडक़े ही धर्मशाला अस्पताल लेकर आई, ताकि लोगों को उनके आने की खबर पता नहीं लग पाए। ज्यादा अनुयायी उनसे न मिल सकें इसलिए यह व्यवस्था की गई थी।

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि धर्मगुरु दलाईलामा को शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। हालांकि, दलाईलामा दफ्तर एहतियात के तौर पर चाहता था कि धर्मगुरु को कोरोना वैक्सीन उनके निवास स्थान में लगे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने दलाईलामा दफ्तर के निवेदन को मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा था। लेकिन, प्रदेश सरकार ने दलाईलामा को उनके निवास स्थान पर ही वैक्सीन लगाने की मंजूरी नहीं दी। दलाईलामा को वैक्सीन धर्मशाला अस्पताल आकर ही लगवानी पड़ी।