नव वर्ष पर सैलानियों व मानव परिंदों से गुलजार हो उठा डलहौजी व खजियार

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार डलहौजी और खजियार इन दिनों बाहर से आने वाले सैलानियों से गुलजार हो उठा है। आपको बता देें कि प्रदेश में कुछ महीने पहले आई आपदा से जहां काभी नुकसान हुआ था और पर्यटन भी हिमाचल आने से डर रहे थे। इसी के चलते प्रदेश में पर्यटन नगरी और कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा था। वहीं अब पर्यटकों के हिमाचल आने के उपसाह को देखकर ऐसा लगता है कि अब पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौटने लगा है।

यह भी पढ़ेंः विंटर कार्निवाल पर लग रहे स्टालों पर…! क्यों दुकानदार कर रहे विरोध…?

ऐसा ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार की तो जिसको की मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। हजारों की संख्या देश-विदेश के सैलानी नव वर्ष मनाने के लिए खजियार पहुंच रहे हैं और सैलानी मौसम का आनंद लेते दिखाई देते नज़र आ रहे हैं।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें