तीन दशकों से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र को नहीं मिला एक भी रोप-वे : मनीष सरीन

तलविन्दर सिंह। बनीखेत

आम आदमी पार्टी प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सरीन ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में दशकों से पर्यटन विकास की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए वक्तव्य दिया की पिछले तीन दशकों में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र हिमाचल के बाकी पर्यटन स्थलों के मुकाबले न के बराबर विकास कर पाया है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा की डलहौजी विधानसभा क्षेत्र का पर्यटन स्थानीय शासकों व नेताओं की पर्यटन क्षेत्र की ओर लापरवाही व गैरज़िम्मेदार रवैये की वजह से पिछड़ा जबकि प्रदेश के बाकी पर्यटन स्थल निरंतर तरक्की करते चले गए जिसका नतीजा की आज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र का पर्यटन क्षेत्र शायद प्रदेश में आखिरी पायदान पर है।

सरीन ने कहा की ये शायद दशकों से सत्तासीन रहे स्थानीय शासकों की नाकामयाबी ही है की पिछले तीन दशकों से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र को एक भी रोप वे नहीं मिल सका जब की प्रदेश में अनेक पर्यटन स्थलों को ये सौगात दी गई। उन्होंने कहा की सलूणी घाटी प्राकृतिक द्रिष्टि से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र का एक बहुत ही खूबसूरत इलाका है व पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से अपार संभावनाओं से सज्ज है। यदि गत तीन दशकों में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तथाकथित यशस्वी शासकों ने सलूणी घाटी को एक भी रोप वे जैसी पर्यटन उपलब्धि से सज्ज करवाया होता तो डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र का पर्यटन शायद किसी और ही स्तर पर होता।

मनीष ने कहा की सलूणी घाटी में रोप वे होने से पूरे क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को बहुत प्रोत्साहन मिलता व क्षेत्र वासियों का आर्थिक व व्यक्तिगत विकास भी बहुत तेजी से होता। उन्होंने कहा की अब इसे दुर्भाग्य कहें या स्थानीय शासकों की नाकामयाबी ये तो क्षेत्र की जनता को तय करना है। डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए मनीष ने कहा की क्षेत्र की जनता इस बार इन रिवायती पार्टी व नेताओं के झूठ के धोखे में न आ के अपना व अपने क्षेत्र के विभिन्न वर्गों व क्षेत्रों के विकास को मद्देनज़र रखते हुए एक मौका आम आदमी पार्टी को दें।