डलहौजीः गुरु नानक जी का बड़ी धूमधाम से मनाया गया 554 प्रकाशपर्व

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

गुरुद्वारा सिंह सभा सदर बाजार डलहौजी ने गुरु नानक जी का 554 प्रकाशपर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया की 17 नवंबर से गुरु जी के प्रकाशपर्व के लिए प्रभात फेरिया शुरू कर दी गई थी और अखंड पाठ साहब का पाठ 25 नवंबर को आरंभ कर दिया गया था। इसका भोग गुरु नानक जी के प्रकाशपर्व के दिन 27 नवंबर को डाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोगों ने प्रभात फेरिया और गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन और गुरु जी का लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया। गुरुद्वारा में डलहौजी पूर्व विधायक आशा कुमारी ने शब्द कीर्तन सुना और गुरु का लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। आशा कुमारी ने गुरुद्वारा में सेवा करने वाले भक्त जनों को सरोपा भेंट कर देकर सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ेंः अपनी हैसियत में रह कर बयानबाजी करें विधायक: नवीन शर्मा

डलहौजी में गुरुद्वारा और मंदिर एक साथ में हिंदू सिख एकता के प्रतीक हैं जब भी कोई मंदिर या गुरुद्वारा में कार्यक्रम होता है तो सभी हिंदू और सिख एकजुट होकर इस कार्यक्रम को बहुत ही खुशी से मनाते हैं। गुरदासपुर से आए हुए रागी जथा ने अपनी मीठी आवाज से गुरु जी की वाणी को गायन कर श्रद्धालुओं का समां बांध रखा।

संवादाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें