बार-बार हांफ रही निगम की बसें, नहीं हो रही दोबारा स्टार्ट

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

लॉन्ग रूट पर भेजी जा रही एचआरटीसी बसों का रास्ते में ही खराब होने का सिलसिला जारी है। सोमवार शाम एक बार फिर धनेटा के पास पनसाई गांव में एक बस खराब हो गई, जिससे सवारियों को काफी देर तक परेशानी हुई। हालांकि सूचना मिलते ही विभाग में तुरंत अतिरिक्त बस का प्रावधान करके सवारी को आगे भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की बस नंबर एचपी 67 3893 करीब 5:45 बजे हमीरपुर से वाया कांगू, रंगस, धनेटा बद्दी रूट के लिए चली थी परंतु करीब 6:30 बजे पनसाई के निकट पेट्रोल पंप के पास यह बस खराब हो गई, जिससे सवारियां परेशान हो गई। क्योंकि इसमें अधिकांश यात्री 2 दिन की छुट्टी के बाद वापस बद्दी अपनी नौकरी के लिए जा रहे थे। बस के चालक व परिचालक ने इसकी सूचना हमीरपुर डिपो में दी।

यह भी पढ़ेंः डलहौजीः गुरु नानक जी का बड़ी धूमधाम से मनाया गया 554 प्रकाशपर्व

इस दौरान उन्होंने इसी रूट पर जा रही हमीरपुर वाली बस में सवारियों को बिठाकर धनेटा स्टैंड पहुंचाया जहां से करीब 1 घंटे बाद डीपू से अतिरिक्त बस भेजी गई। जिसमें सवारियों को बद्दी के लिए भेजा गया। इस संबंध में आर एम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि बस खराब होने की सूचना मिलते ही तुरंत अतिरिक्त बस को घनेटा भेजा गया जहां से फिर सवारियों को आगे भेजा गया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें