jawali: पुलिस के चक्रव्यूह में फंस गए नशे के सौदागर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

जिला कांगड़ा की नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार चिट्टर तस्कर पुलिस के चक्रव्यूह में फंस रहा है। इसी अभियान में पुलिस ने अटाहड़ा में नाकाबंदी के दौरान कार सवार तीन युवकों से 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।


जानकारी के अनुसार पुलिस ने अटाहड़ा में पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी कि कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुई। पुलिस ने कार में बैठे युवकों आशीष कुमार निवासी लाहड, दिव्यांशु पठानिया निवासी नियाड, अमन पुन्नी निवासी डंगा बाजार नूरपुर के खिलाफ ममाला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः बार-बार हांफ रही निगम की बसें, नहीं हो रही दोबारा स्टार्ट

इसी संबंध में एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार पुलिस नशा तस्करों को रोकने के लिए अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामाला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें