डलहौजी उपमंडल अधिकारी ने कोरोना बचाव के लिए के लिए दिशा-निर्देश दिए

तलविंदर सिंह। बनीखेत

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपमंडलाधिकारी (ना) डलहौजी जगन ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसीलदार राजेश जरयाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, डीएसपी विशाल वर्मा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, जेई संजीव शर्मा, डॉ दीपक धीमान, नगर पार्षद वंदना, इंदु बाला, व्यापर मंडल के अध्यक्ष राकेश चौभयाल, होटल एसोसिएशन के महासचिव एवं पार्षद हरप्रीत सिंह, टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष तिलक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि डलहौजी एक पर्यटन स्थल है जहां रोजाना बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही रहती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का ख़तरा भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि डलहौजी में वार्ड वाइज कमेटियों का गठन किया जाएगा, जो कि अपने अपने वार्डों में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी एसओपीस सहित नो मास्क नो सर्विस जैसे नियमों का सख्ती से पालन करवाने हेतु लोगों को जागरूक करेगी, ताकि कोरोना की श्रृंखला को तोड़ा जा सके।

उन्होंने लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने की अपील की है। वहीं, व्यापारियों होटल संचालकों तथा टैक्सी चालकों से आह्वान किया है कि वे अपने संस्थानों में नो मास्क-नो सर्विस को सख्ती से लागू करें।