फोरलेन की बेतरतीब कटिंग के चलते घर को पहुंचा नुकसान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

परमाणु से शिमला फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी की लापरवाही के चलते जिला सोलन के कुम्हारी स्थित बाडा गांव में एक घर में पानी घुसने से घर को नुकसान पहुंचा है। गत रात्री हुई वर्षा से घर में पानी भर गया। पीड़ित परिवार के अनुसार फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी की मनोपली व बेतरतीब कटिंग के चलते उनके घर को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फोरलेन कंपनी को कई बार खतरे से अवगत करवाया था, लेकिन कंपनी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

उपमंडलाधिकारी अजय यादव ने भी मौके का जायजा लिया व कंपनी प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व भी लोगों के आशियाने फोरलेन कंपनी की लापरवाही से जमींदोज हो गए, लेकिन शासन प्रशासन बिल्ली के गले में घंटी बांधने का साहस नहीं दिखा पाया। यदि समय रहते कंपनी पर नकेल कसी जाती, तो कई लोगों के आशियाने बच जाते। पीड़ित लोगों ने बताया कि जैसे-तैसे करके उन्होंने रात को अपनी जान बचाई। मलबे व पानी से घर के दरवाजे तक बंद हो गए थे। पड़ोसियों की मदद से वह घर से बाहर निकल पाए। उन्होंने कहा कि उनका लगभग सारा सामान पानी भरने के कारण खराब हो गया है।

वहीं, एसडीएम सोलन ने कंपनी की लापरवाही को मानते हुए कहा कि कंपनी को इस घर का बचाव करने के आदेश
दिए गए है। वहीं, माॅनसून से पहले ऐसे सभी घरों को चयनित किया जाएगा, जिन्हें खतरा है और वहां पर उचित प्रबंध किया जाएगा।