बराड़ व कुलभाष ने कोरोना संक्रमितों को बांटी संजीवनी किटें

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ व कुलभाष चैधरी अब्दुलापुर व जमानाबाद में होम आइसोलेशन में रह रहें कोरोना संक्रमितों को घर द्वार पर जाकर होम आइसोलेशन किट प्रदान कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रमेश बराड़ व कुलभाष चैधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के विरुद हमारी सामूहिक लड़ाई है तथा हम इसे कजुट होकर लड़ेंगे।

उन्होंने कोविड के दौरान पंचायतों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ सफाई पर विशेष ध्यान रखने तथा कोरोना संक्रमित मरीजों की हर जरूरी मदद करने के लिए आगे आए। उन्होंने बताया कि किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, कैल्शियम टेबलेट, जिंक टेबलेट, मल्टी विटामिन और सैनिटाइजर है।

किट में मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी है। इस पुस्तिका में कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि मानसिक तनाव को कैसे दूर करें। स्वास्थ्य की निगरानी कैसे रखें। देखभालकर्ता होम आइसोलेशन पर मरीज की देखभाल कैसे करे। पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करने के तरीके और जरूरी पोषण चार्ट, रिकवरी प्रक्रिया, परीक्षण चार्ट और ई. संजीवनी ओपीडी उपयोग के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है। इस अवसर पर ग्रांम पंचायत प्रधान कुलदीप चैधरी बीडीसी बबली, उप प्रधान नितिन कुमार, अशोक कुमार, दिनेश कुमार वार्ड पंच रमना देवी आशा वर्कस उपस्थित करे।