बैजनाथ के दामन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के बने कोच

कार्तिक। बैजनाथ
बैजनाथ के 24 वर्षीय दामन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन का कोच बनकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दामन ने वर्ष 2021 में न केवल हिमाचल बल्कि देश के पहले कोच बनकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रदेश कराटे एसोसिएशन के महासचिव हंशी जनक राज ने बताया कि कराटे कोच के लिए दामन का भारत की ओर से एकमात्र चयन किया गया था जिन्होंने स्पेन से ऑनलाइन परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि कराटे इंडियन ऑर्गेनाइजेशन के मेंटर भरत शर्मा ने उनका मार्गदर्शन करके यह अवसर प्रदान किया है। दामन जम्वाल ने कराटे इंडिया आर्गेनाईजेशन के प्रेसिडेंट विजय तिवारी, महासचिव संजीव जांगरा व प्रदेश कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार परमार द्वारा किए गए मार्गदर्शन का उन्होंने धन्यवाद किया।