सेरी-बलग से चुनी गई सबसे कम उम्र की बीडीसी सदस्य

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए पंचायती राज चुनाव के बाद इस बार मतदाताओं द्वारा युवा पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने में प्रमुखता दिखाई है। इसके तहत वीरवार को सुंदरनगर विकास खंड के अंतर्गत सबसे कम उम्र की बीडीसी सदस्य डिंपल वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। डिंपल अभी मात्र 30 वर्ष की है और पंचायती राज चुनाव में बतौर किसी पद पर पहली बार चुनी गई गई है। डिंपल वर्मा बलग गांव वाले की रहने वाली है और बीडीसी के सेरी बलग वार्ड से बतौर बीडीसी सदस्य अपने क्षेत्र में लोगों को सेवाएं प्रदान करेंगी।
डिंपल ने जमा दो कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की हैं। डिंपल के क्षेत्र की जनसंख्या 2500 है और बीडीसी क्षेत्र में 2189 वोटर हैं। अपनी पंचायत की समस्याओं और भविष्य में अपने विजन को लेकर डिंपल वर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़क और स्थानीय गांव के छोटे रास्तों की बहुत बड़ी समस्या है। इसको लेकर वह विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल से संवाद कर समस्या को हल करवाने की भरपूर कोशिश करेंगी। उनका कहना है कि उपमंडल से दूर होने के कारण इस क्षेत्र में कई स्थानीय समस्याएं हैं जिनको हल करवाने को लेकर वे हमेशा तत्पर रहेंगीं।