जोगिंद्रनगर अस्पताल में कोरोना का खतरा, पांच दिन में SMO सहित 10 कर्मी संक्रमित

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

मंडी जिला के उपमंडलीय अस्पताल में कोरोना का खतरा मंडरा चुका है। बीते पांच दिन में दस संक्रमित मरीज अस्पताल से ही संबध रखते हैं। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, डाक्टर, स्टाफ नर्स, दो एंबुलैंस चालक, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सहित सुरक्षा कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं। रोजाना की जा रही कोरोना संक्रमितों की जांच में अस्पताल का कोई न कोई कर्मचारी संक्रमित पाया जा रहा है।

मंगलवार को अस्पताल का एक सफाई कर्मचारी और एक एंबुलैंस चालक के संक्रमित पाए जाने के बाद पांच दिन में संक्रमितों की संख्या दस पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अस्पताल में अधूरे प्रबंधों के चलते लगातार संक्रमण का फैलाव बढ़ रहा है। ओपीडी में जाने वाले अधिकांश मरीजों की कोरोना जांच न होन के कारण रोजाना कई संक्रमित अस्पताल में बेखौफ घूम रहे हैं। जिनकी चपेट में अस्पताल के कर्मी आ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल की बाल रोग ओपीडी पर भी ताला लटक गया है। दो एंबुलैंस चालकों के संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल की एंबुलैंस मरीजों के इस्तेमाल में नहीं लाई जा रही है। अगर समय रहते अस्पताल की व्यवस्था में परिवर्तन न लाया गया तो अस्पताल कर्मियों के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इससे न केवल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी बल्कि उपमंडल में संक्रमितों को उपचार दिलाना भी मुश्किल होगा।