कांगड़ा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.7 रही तीव्रता

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। जिला कांगड़ा में भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कांगड़ा में सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर पर भूंकप के झटके महसूस किए गए। प्रदेश में पिछले कई सालों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हिमाचल में इस साल जनवरी माह में करीब पांच बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।

भूविज्ञानियों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन 4 व जोन 5 में सम्मिलित है। भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील पांचवें जोन में पड़ने वाले हिमाचल में साल 2021 में करीब 60 छोटे-बड़े भूकंप आ चुके हैं। बता दें कि इससे पहले जिला चंबा में 17 जनवरी 2022 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थए। तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 रही थी।