डीएवी भडोली स्कूल के शिक्षकों ने लिया ऑनलाइन “सुपर लर्निंग स्किल”  पर परीक्षण

एमसी शर्मा । नादौन
डी.ए.वी. भडोली स्कूल में दिनांक रविवार को प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा  की अध्यक्षता में ऑनलाइन ‘सुपर लर्निंग स्किल’ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अध्यापकों के लिए किया गया ।  जिसमें प्रेरक प्रशिक्षण के रूप में संजय गुप्ता, श्रीमती दीप्ती, रवि जैन, सतपाल सिंह चौहान उपस्थित रहे । प्रेरक संजीव गुप्ता ने बताया कि याद करने की क्षमता को किस तरह से बढ़ाया जाए । इस पर विस्तृत रूप से संयुक्त रूप में चर्चा की और कई विकल्प दिए । उन्होंने ‘चेन एंड लिंक मेथड’ से दिए गए शब्द को अपनी कल्पना शक्ति के द्वारा याद रखने की विधि बताई । व्यायाम करने से भी ब्रेन की शक्ति बढ़ती है । हमेशा सकारात्मक सोच रखिए अपने अंदर नकारात्मक सोच मत आना दीजिए क्योंकि जागृत मन की शक्तियां आपको हमेशा पथभ्रष्ट ही करेगी और जागृत मन की शक्तियां आपको सही दिशा की ओर लेकर जाएंगी ।
समझना और अमल करना आपके हाथ में है चाहे आप घर में काम करें, विद्यालय में, दफ्तर में या फिर आप खिलाड़ी हैं विद्यार्थी हैं । अगर आप ने अपनी स्मरणशक्ति, याद रखने की क्षमता को बढ़ाना है तो जिंदगी में अपने लिए एक ‘लक्ष्य’ जरूर सोचे तभी आप सही दिशा में कार्य करेंगे । अंत में प्रधानाचार्य ने विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।