एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग: DAV स्कूल हमीरपुर ने प्रदेशभर में हासिल किया तीसरा रैंक

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के डीएवी स्कूल ने कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में डीएवी स्कूल ने हिमाचल में तीसरा और देशभर में 219वां स्थान हासिल किया है। बता दें कोरोना काल में बेहतर सुविधाओं और शिक्षा के उच्च मानकों के आधार पर यह रैंकिंग की गई है। रैंकिंग में बोर्डिंग स्कूल, डे स्कूल और सरकारी और स्पेशल नीड्स स्कूल को शामिल किया गया है।

हिमाचल में कई नामी स्कूल है ऐसे में डीएवी स्कूल हमीरपुर का इस रैंकिंग में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

गौरतलब है कि इस रैंकिंग के दौरान स्कूल में पढ़ाई के लिए दी जा रही सुविधाओं, कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा और स्कूल के बोर्ड परीक्षा में रहे नतीजों तथा शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को ध्यान में रखा गया है।

डीएवी स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा का कहना है कि स्कूल प्रबंधन, स्टाफ के संयुक्त प्रयासों से स्कूल ने यह सफलता हासिल की है इसमें विद्यार्थियों का योगदान है। उन्होंने कहा कि स्कूल की तरफ से कई क्षेत्रों में सुधार किया गया है। यही कारण है कि इस बार इस राइटिंग में बेहतर सुधार देखने को मिला है। स्कूल के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में जमा दो कक्षा के बाद प्रवेश मिले हैं जिसका काफी असर इस में देखने को मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में स्कूल और बेहतर प्रदर्शन करेगा।

कोरोना काल सबके लिए मुश्किल भरा रहा है। यह दौरान अभिभावकों और अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को भी परेशान होना पड़ा लेकिन घर से ही अध्यापकों ने ब्लैक बोर्ड के जरिए ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया। सभी अध्यापकों के घर में ही ब्लैक बोर्ड और चौक खरीद कर पूरे समर्पण के साथ यह कार्य किया है।