जीएसटी अधिकारियों को सस्पेंड करके गिरफ्तार किया जाए : बजरंग गर्ग

सुरिंद्र सिंह साेनी। बद्दी

अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने बद्दी व्यापारी आजाद गुप्ता को जीएसटी के अधिकारियों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अवगत करवाया। बजरंग गर्ग ने निर्मणा सीतारमण से मांग की है कि जीएसटी अधिकारियों हरविंदर पाल सिंह (आईआरएस), राकेश बंसल, विक्रमजीत संजीव पराशर को सस्पेंड करके तुरंत गिरफ्तार किया जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अधिकारी व्यापारी व आम जनता की सेवा के लिए होते हैं, मगर आज देश में यह हालत हो गए हैं कि अधिकारी व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ मारपीट, गाली-गलोज कर रहे हैं।

यह भी देखें : खेल मैदान के इंडस्ट्री ऐरिया में आने पर युवाओं ने जताया रोष

इससे दुर्भाग्य की बात क्या होगी यह अधिकरी व्यापारियों द्वारा दिए जा रहे टैक्स द्वारा रूपए से मोटी-मोटी सैलरी लेते हैं। मुख्य राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश का व्यापारी व आम जनता करोड़ों-अरबों रूपए टैक्स देकर सरकार का सहयोग कर रहा है, जिसके कारण देश व प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं। बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि सरकारी अधिकारी सेवा सुलूक लेने के चक्कर में व्यापारी व उद्योगपतियों को नाजायज तंग कर रहे हैं।

सरकार ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अगर सरकार ने जीएसटी के अधिकारी को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई नहीं की, तो व्यापार मंडल देश भर में आंदोलन छेड़ देगा। सरकारी अधिकारी खाते भी हैं और ज्यादा रूपए लेने के चक्कर में घुराते भी हैं, जिसे किसी किम्मत पर सहन नहीं किया जाएगा।