डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में क्रिसमस पर ऑनलाइन कार्यक्रम

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां की ओर से क्रिसमस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से लेकर दूसरी के विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज व अन्य पोशाकें पहन कर अपनी फोटो अपनी अध्यापिकाओं को भेजी। भाग लेने वाले विद्यार्थियों में आरव, पराहि, मायरा, शिवन्या, आयुष, हरलीन, प्रभाणूर कौर, अवनी, नव्या, आन्या, निधि, पावी, शगुन, साणवी, द्रव्या, अनवी, माही, अलेना मेहरा, अक्षित, मोहनीश, सावर, स्वस्तिका, मयंक, अर्पिता, मयंक शामिल रहे। प्रधानाचार्या एकता अत्रि ने सभी विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि समयानुसार स्कूल में ऐसी प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं, ताकि विद्यार्थी का पूर्ण रूप से विकास हो सके। इसके अलावा प्रधानाचार्य ने कोरोना महामारी से बचने के लिए आग्रह किया।